राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुयी संपन्न |
राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता हुयी संपन्न |
२३वी योनेक्स सनराइज राज्य स्तरीय मास्टर्स बैडमिंटन प्रतियोगिता जिसका आयोजन १७ से २१ फ़रवरी तक रायगढ़ स्टेडियम में किया जा रहा था संपन्न हुआ।
उक्त प्रतियोगिता में राज्य से विभिन्न वर्गों एवं जिलों से लगभग १७५ प्रविष्टियां प्राप्त हुयी थी। उक्त प्रतियोगिता से गोवा में होने वाली राष्ट्रिय प्रतियोगिता के राज्य टीम का चयन किया गया।
प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव एवं देश के मशहूर बैडमिंटन खिलाडी एवं कोच संजय मिश्रा की मुख्य आतिथ्य में हुआ , उद्घाटन के अवसर में मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने देश एवं विशेषकर रायगढ़ में बैडमिंटन के बारे में जानकारी दी एवं रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंशा की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं क्रन्तिकारी संकेत के संपादक रामचंद्र शर्मा ने की जिसमे खेलों को बढ़ावा देने उनके द्वारा हमेशा उपलब्ध होने रहने पर ज़ोर दिया।
समापन अवसर पर जिंदल के सी एस आर हेड रोचक भारद्वाज के मुख्य आतिथ्य एवं पी हिमांशु क्लेम्स हेड न्यू इंडिया असुरेन्स की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिंदल फाउंडेशन द्वारा शुरू से ही बैडमिंटन संघ को सहयोग दिया जाता रहा है।
संघ के सचिव सौरभ पंडा ने बताया की प्रतियोगिता दो चरणों में खेली गयी जिसमे प्रथम चरण में दिनांक १७-१९ तक ३५+ से ५०+ तक के महिला एवं पुरुषों की एकल युगल एवं मिश्रित युगल के मैचेस खेले गए। वहीं १९-२१ तक ५५+ से ७०+ तक के खिलाडियों ने मैचेस खेले।
परिणाम इस प्रकार रहे :-
पुरुष सिंगल्स ३५+ विजेता निशांत मतलानी बस्तर उपविजेता मिथलेश प्रसाद सिंह कोरबा
महिला सिंगल्स ३५+ विजेता झरनालाता साहू रायपुर उपविजेता दीपा प्रधान रायगढ़
पुरुष युगल ३५+ विजेता हिमांशु वर्मा एवं पवनीत गिल सुरगुजा उपविजेता अविनेश कुमार पाठक एवं नरेंद्र कुमार उइके कोरबा
महिला युगल ३५+ विजेता गायत्री दीवान एवं झरनालाता साहू कोरबा/रायपुर उपविजेता जूवेना अग्नेस गोम्स एवं निकिता श्रीराम तिवारी दुर्ग/बिलासपुर
मिश्रित युगल ३५+ विजेता हिमांशु वर्मा एवं झरनालाता साहू सुरगुजा/रायपुर उपविजेता शक्ति श्री मिश्रा एवं निकिता जैन सुराणा रायपुर
पुरुष सिंगल्स 40+ विजेता सोमेश लामा सूरजपुर उपविजेता ॐ प्रकाश साहू कोरबा
महिला सिंगल्स 40+ विजेता प्रिया राओ रायपुर उपविजेता चेतना देओलिया कवर्धा
पुरुष युगल 40+ विजेता मनीष उभरनी एवं रवि विधानी बिलासपुर उपविजेता शक्ति श्री मिश्रा एवं सोमेश लामा रायपुर/सूरजपुर
मिश्रित युगल 40+ विजेता सोमेश लामा एवं मनीषी सिंह सूरजपुर/कोरबा उपविजेता घनश्याम सोनी एवं चेतना देओलिया महासमुंद/कवर्धा
पुरुष सिंगल्स ४५+ विजेता राजेश कुमार ठाकुर कोरबा उपविजेता दी के पैंकरा कोरबा
पुरुष युगल ४५+ विजेता राजेश कुमार ठाकुर एवं शेख इब्राहिम कोरबा/उकर उपविजेता जगदेव सिंह एवं नितिन गुप्ता कोरबा
मिश्रित युगल 45+ विजेता दीपक जैस्वाल एवं अजीत कुमारी कुजूर रायपुर उपविजेता राजेश कुमार ठाकुर एवं प्रिया रओ कोरबा/रायपुर
महिला सिंगल्स 45+ विजेता मनीषी सिंह कोरबा उपविजेता अजीत कुमारी कुजूर रायपुर
पुरुष सिंगल्स 50+ विजेता बूड़ी प्रकाश मूर्ति बस्तर उपविजेता डॉ सुदेश तिवारी कवर्धा
पुरुष युगल 50+ विजेता बूड़ी प्रकाश मूर्ति एवं रॉबर्ट्सन कोशी बस्तर उपविजेता भूषण राम ुराओं एवं शशिकांत शर्मा कोरबा/बिलासपुर
पुरुष सिंगल्स 55+ विजेता जयंत देवांगन दुर्ग उपविजेता आनंद धार दीवान सुरगुजा
पुरुष युगल 55+ विजेता शशांक सेखर शर्मा एवं सुनील मालाणी उकर उपविजेता आनंद धार दीवान एवं राजेश कुमार गुप्ता सुरगुजा
पुरुष सिंगल्स 60+ विजेता शिव देवांगन दुर्ग उपविजेता सुनील खेदुलकर बस्तर
महिला सिंगल्स 60+ विजेता विभा पाठक कोरबा उपविजेता मधु पांडेय कोरबा
पुरुष युगल 60+ विजेता शिव देवांगन एवं श्याम सुन्दर प्रसाद दुर्ग उपविजेता शशांक षण्डेय एवं सुनील खेदुलकर बस्तर
पुरुष सिंगल्स 65+ विजेता साइमन विलियम दुर्ग उपविजेता वीरपाल सिंह वर्मा रायपुर
पुरुष युगल 65+ विजेता बी न बागची एवं वीरपाल सिंह वर्मा रायपुर उपविजेता जोगेश समानता एवं साइमन विलियम दुर्ग
महिला सिंगल्स 65+ विजेता स्वाति रेगे कोरबा उपविजेता ऐरा पंत रायपुर
महिला युगल 65+ विजेता ऐरा पंत एवं स्वाति रेगे कोरबा/रायपुर उपविजेता मधु पांडेय एवं सुमन चतुर्वेदी कोरबा/बिलासपुर
मिश्रित युगल 65+ विजेता साइमन विलियम एवं स्वाति रेगे दुर्ग/कोरबा उपविजेता वीरपाल सिंह वर्मा एवं ऐरा पंत रायपुर
पुरुष सिंगल्स 70+ विजेता खड़क बहादुर कोरबा उपविजेता दीपक राजनकार बिलासपुर
पुरुष युगल 70+ विजेता खड़क बहादुर एवं सुधीर पी रेगे कोरबा उपविजेता दीपक राजनकार एवं स्वपन बनर्जी बिलासपुर/दुर्ग
आभार प्रदर्शन संघ के अध्यक्ष अकरम खान द्वारा किया गया।
आयोजन समिति से इनकी रही प्रमुख भूमिका सुयश अग्रवाल, आशुतोष षडंगी , अनमोल टांक, प्रथम अग्रवाल , सक्षम अग्रवाल , सार्थक kedia ,जयति चौहान , हर्षवर्धन बारीक़ , स्वस्तिक दर्शन , राकेश पटेल , श्याम गोयल , हितेश वर्मा इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महती भूमिका निभाई।