LATEST NEWS
  • rdba
  • 06 Nov, 2025
  • 0 Comments
  • 2 Secs Read

रायगढ़ के खिलाड़ियों का जबरदस्त प्रदर्शन।

छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 01 से 05 नवम्बर 2025 तक कबीरधाम में किया गया। प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फाइनल एवं सेमीफ़ाइनल तक पहुँचकर जिले का नाम गौरवान्वित किया।

रायगढ़ के उभरते हुए खिलाड़ी आमन खान और हर्षवर्धन बारिक ने टूर्नामेंट में अनुशासित, संतुलित और प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल का परिचय दिया। दोनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन से रायगढ़ बैडमिंटन की प्रतिष्ठा और भी सुदृढ़ हुई है।

आमन खान की दोहरी उपलब्धि – सिंगल्स और डबल्स दोनों में फाइनल

आमन खान ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-19 बालक एकल और युगल दोनों वर्गों में फाइनल तक का सफर तय किया।

एकल वर्ग (Singles) के फाइनल में आमन का मुकाबला अक्षय दत्त मिश्रा से हुआ, जिसमें आमन ने मजबूत खेल दिखाया पर उपविजेता रहे।

युगल वर्ग (Doubles) में आमन ने निक्शय पटेल के साथ जोड़ी बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इस वर्ग के फाइनल में सार्थक कांट थॉमस एवं गर्वित कंशल की जोड़ी से उन्हें कड़े संघर्ष में हार का सामना करना पड़ा।

हर्षवर्धन बारिक – मिक्स्ड डबल्स फाइनल तक पहुँचे, सिंगल्स में सेमीफ़ाइनल तक शानदार प्रदर्शन
रायगढ़ के प्रतिभाशाली खिलाड़ी हर्षवर्धन बारिक ने टूर्नामेंट में दमदार प्रदर्शन किया।

बालक एकल वर्ग (Singles) में हर्षवर्धन सेमीफ़ाइनल तक पहुँचे, जहाँ उनका मुकाबला अक्षय दत्त मिश्रा से हुआ।

वहीं मिश्रित युगल (Mixed Doubles) वर्ग में हर्षवर्धन ने गौरी अय्यर के साथ जोड़ी बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इस वर्ग के फाइनल में अक्षय दत्त मिश्रा और राशी मल्ल की जोड़ी से उन्हें कड़े संघर्ष में पराजय मिली।

संघ अध्यक्ष श्री अकरम खान एवं सचिव श्री सौरभ पंडा ने दोनों खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि आमन खान और हर्षवर्धन बारिक का प्रदर्शन रायगढ़ जिले की बैडमिंटन प्रतिभा को राज्य स्तर पर एक नई पहचान दे रहा है।
उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में ये दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी जिले का गौरव बढ़ाएँगे।

संघ के संरक्षक श्री अरुण बेरीवाल, श्री सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन श्री प्रवीर शाह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भगवानदास बजाज, सह सचिव श्री कुंदन सिंह, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती अरुणा चौहान, श्री राजेश यादव, श्री अजय थवाईत, श्री श्याम गोयल, श्री कन्हैया शर्मा, श्री राकेश पटेल एवं श्री हितेश वर्मा ने दोनों खिलाड़ियों को शुभकामनाएँ दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *