• User Avatarrdba
  • 26 Aug, 2024
  • 0 Comments
  • 0 Secs Read

रायगढ़ के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने किया राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जबरदस्त प्रदर्शन

23वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 का समापन 24 अगस्त को रायपुर में संपन्न हुआ l
उक्त प्रतियोगिता में रायगढ़ के खिलाड़ियों ने जोरदार प्रदर्शन कर रायगढ़ को गौरवान्वित किया जिसमें मिश्रित युगल अंडर 15 वर्ग में रायगढ़ की अन्या विजयवर्गीय एवं हर्षवर्द्धन सिंह की जोड़ी ने फाइनल खेलकर उप विजेता रहे वहीं लड़कों के डबल्स अंडर 15 वर्ग में रायगढ़ के अनुराग बघेल और सुशांत (रायपुर) ने भी फाइनल खेलकर उपविजेता रहे और रायगढ़ का नाम रोशन किया।
जिला बैडमिंटन संघ से संरक्षक संजीव चौहान, सुनील अग्रवाल लेन्ध्रा, प्रवीर शाह, अरुण बेरीवाल, सुभाष अग्रवाल, भगवान दास बजाज, सीबी पांडे, अरुणा चौहान, श्याम गोयल, राजेश यादव, अजय थवाईत, राकेश पटेल, कन्हैया शर्मा एवं हितेश वर्मा वही शटलर्स अकादमी से सुरेश गुप्ता, राजीव शाह, राजेश बेरीवाल, राजेंद्र तिवारी एवं साथी खिलाड़ियों ने सारे बैडमिंटन खिलाड़ियों को शुभकमनाएं दीं है।
रायगढ़ के अन्य खिलाड़ियों ने भी दिखाया प्रभाव
अंडर 15 लड़कों के डबल्स में हर्षवर्द्धन सिंह और आदित्य महतो सेमीफाइनल तक, एवं अंडर 15 लड़कियों के डबल्स में रायगढ़ की अन्या विजयवर्गीय एवं मेघा राठिया की जोड़ी ने उम्दा प्रदर्शन कर सेमीफाइनल खेली, अंडर 15 लड़कों के डबल्स में रायगढ़ के लक्ष्य प्रदान ने उत्सव अग्रवाल रायपुर के साथ मिलकर सेमीफाइनल खेले .

छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के सिसौदिया बने अध्यक्ष
आई स्पोर्ट्स बैडमिंटन एरेना मोवा में बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ के विशेष आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से श्री विक्रम सिंह सिसौदिया को छत्तीसगढ़ बैडमिंटन संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया उक्त बैठक में रायगढ़ बैडमिंटन संघ से सचिव सौरभ पंडा उपस्थित हुए जिन्हों श्री सिसौदिया को बधाई प्रेषित की . श्री सिसौदिया ने जिसके पश्चात सौरभ पंडा से रायगढ़ में उपलब्ध बैडमिंटन खेल सुविधा की जानकारी ली और रायगढ़ की जरूरत के हिसाब से पत्र प्रेषित करने के निर्देश भी दिए |

अध्यक्ष अकरम खान जिला बैडमिंटन संघ
जिला संघ के अध्यक्ष ने मिली कामयाबी पर हर्ष व्यक्त करते हुए जोर दिया कि हमारे खिलाड़ियों ने सिमित संसाधनों में भी मेहनत की और कोचों के मार्गदर्शन से पेशेवर एवं बड़ी अकादमियों से जो कि संसाधनों से लैस है तब भी सफलता अर्जित कर उपलब्धियों के साथ दर्पण दिखाता है.
सभी खिलाड़ियों को दीली बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकमनाएं दी गई हैं।

उपेन्द्र सिंह गौतम मार्गदर्शक शटलर्स अकादमी
शटलर्स अकादमी के मार्गदर्शक उपेन्द्र सिंह गौतम बताते हैं कि बैडमिंटन एक महंगा खेल है जिसमें खेल उपकरण एवं खेल अधोसंरचना महंगे है ऐसे में हमारी अकादमी ने विपरीत परिस्थितियों में बैडमिंटन खिलाड़ियों को राज्य में न्यूनतम दरों में खेल प्रशिक्षण एवं उपकरण मुहैय्या करा रही है जिसमें दो बार विदेश से कोच तक भी बुलाया गया है ऐसे में खिलाड़ी अगर अच्छा करते हैं तो मन प्रफुल्लित होता है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हम जल्द ही खिलाडियों को सम्मानित करेंगे

हितेश वर्मा एनआईएस कोच शटलर्स अकादमी
शटलर्स अकादमी के सीनियर कोच एन आई एस हितेश वर्मा कहते हैं कि खिलाड़ियों के अच्छे परिणाम सामूहिक प्रयास के कारण संभव हो पा रहा है खिलाड़ी भी संसाधनों की कमी के ऊपर ध्यान न देकर उपलब्ध व्यवस्था में बेहतर करने की ज़िद उनके सफल होने का महात्वपूर्ण कारण है साथ ही जिला संघ के द्वार भी कुछ नए प्रयास किये जा रहे हैं जो खिलाड़ियों के हित में हैं जिनके अच्छे परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे

प्रदीप गर्ग समाजसेवी एवं बैडमिंटन खेल प्रेमी
कहते हैं कि मैं शुरू से शटलर्स अकादमी से जुड़ा हूं प्रशिक्षण के अलावा जिला एवं राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी हम करवाते रहे हैं जिसका जिसके खेल का बेहतर वातावरण निर्मित हुआ है जिसका परिणाम हमें लगतार मिल रहे हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

X