जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024 हुआ संपन्न
अदिति सिंह , भूपेन्द्र सिदार , नवनीत कुमार , गौरी श्री बेहरा, हर्षवर्धन बारीक , लोकेश यादव एवं रूद्र यादव ,संदीप बंसल ,गोरव मोदी, संजय श्रीवास्तव , राजेंद्र तिवारी ,आशुतोष अग्रवाल, वीरेंद्र रठिया , राजेश यादव ने की जीत हासिल
रायगढ़ जिला बैडमिंटन चैंपियनशिप 14 से 16 दिसंबर रायगढ़ जिला बैडमिंटन संघ के तत्वाधान में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कराया गया , चैंपियनशिप का उद्घाटन हमारे जिले के ऊर्जावान पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ जिन्होंने भाग लेने वाले खिलाडियों को शुभकामनायें प्रेषित की एवं बैडमिंटन खेलकर चैंपियनशिप का उद्घाटन किया। उक्त अवसर में कार्यक्रम अध्यक्ष श्री अकरम खान , श्री अरुण बेरीवाल, श्री सुभाष अग्रवाल , श्री विनोद अग्रवाल ,श्री शिबि पांडेय की उपस्थिति रही।
प्रतियोगिता में विभिन्न स्थलों को मिलाकर लगभग 200 से ज्यादा खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे घरघोड़ा, तमनार, पुसौर, खरसिया, सारंगढ़, पूंजीपथरा सम्मिलित है जो कि अपने आप में एक ऐतिहासिक बात है। कार्यक्रम में खिलाडियों को भोजन एवं रहने की व्यवस्था भी संघ द्वारा की गयी थी .
पुरे टूर्नामेंट में लगभग २१६ मैचेस खेले गए। कार्यक्रम के समापन अवसर में जसपल के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री संजीव चौहान की उपस्थिति रही जिन्होंने फाइनल मैचेस का लुत्फ़ उठाया एवं खिलाडियों को बेहतर करने मार्गदर्शन भी दिया। पुरस्कार वितरण संघ के संरक्षक श्री सुभाष अग्रवाल, चेयरमैन प्रवीर शाह , सचिव सौरभ पंडा एवं सदस्य हितेश वर्मा द्वारा ट्रॉफी, सर्टिफिकेट, कॅश प्राइज देकर किया गया।
इस प्रतियोगिता में बालक , बालिका , महिला , पुरुष एवं वेटरन के लिए एकल एवं युगल कैटेगीरी रखी गई थी।
जिसके यह परिणाम रहे:-
U13 बालिका एकल
विजेता -अदिती सिंह
उपविजेता- जमुना पैंकरा
U13 बालक एकल
विजेता -भूपेन्द्र सिदार
उपविजेता- रूपेंद्र राठिया
U17 बालिका एकल
विजेता -अदिती सिंह
उपविजेता- गुंजन ठाकुर
U17 बालक एकल
विजेता -नवनीत कुमार
उपविजेता- आमान खान
पुरुष एकल
विजेता – हर्षवर्धन बारीक
उपविजेता- रुद्र यादव
पुरुष युगल
विजेता – रुद्र यादव एवं लुकेश यादव
उपविजेता- हर्षवर्धन बारीक एवं स्वस्तिक दर्शन
महिला एकल
विजेता – गोरीश्री बेहरा
उपविजेता- सुहानी घोड़े
35+ पुरुष एकल
विजेता – आशुतोष अग्रवाल
उपविजेता- प्रभात राय
35+ पुरुष युगल
विजेता – राजेश यादव एवं वीरेंद्र राठिया
उपविजेता- संदीप सोनी एवं डी.के नायक
40+ पुरुष एकल
विजेता – संदीप बंसल
उपविजेता- बलराम साहू
40+ पुरुष युगल
विजेता – संदीप बंसल एवं गौरव मोदी
उपविजेता- संजय श्रीवास्तव एवं राजेंद्र तिवारी
45+ पुरुष युगल
विजेता – संजय श्रीवास्तव एवं राजेंद्र तिवारी
उपविजेता- श्याम गोयल एवं मनोज मित्तल
अंत में संघ के सचिव सौरभ पंडा द्वारा स्पोंसर्स माँ बंजारी मोटर्स, यूनिवर्सल स्टोर्स, हितेश रत्न केंद्र, ड शटलर्स अकiदमी,जिला प्रशाशन, खिलाडियों, खेल प्रशंषकों के प्रति आभार प्रकट किया गया।